Uttrakhand

कुज्जन गांव मोटर मार्ग जुलाई माह से बंद, ग्रामीण परेशान

भटवाड़ी की  कुज्जन गांव का मोटर मार्ग जुलाई माह से बंद, ग्रामीण परेशान

उत्तरकाशी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) विकास खण्ड भटवाड़ी के कुज्जन गांव की सड़क जुलाई माह से बंद पड़ी है। सड़क मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को मुख्य के लिए पहाड़ी रास्तों से मिलों पैदल चलना पड़ रहा है।

कुज्जन गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत जगमोहन सिंह पंवार ने बताया कि कुज्जन गांव कि सड़क विगत जुलाई माह से बंद है, जिससे ग्रामीणों को आजीविका और मुख्यालय पहुंच ने में कई किमी दल चलना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बीते जुलाई माह से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और अगर किसी का स्वास्थ्य खराब होता है तो मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है ।

उन्होंने बताया कि पहले यह सड़क लोनिवि के पास थी और इस प्रकार कि समस्या नहीं आती थी पर जब से सड़क पीएमजेएसवाई ( प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के पास गई है तबसे आए दिन ऐसी परेशानी होती आ रही है। गांव के निवर्तमान प्रधान महेश पंवार, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह आदि जल्द मार्ग सुचारू करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top