Uttar Pradesh

युवाओं और महिलाओं को नेतृत्व की सही दिशा देगा केआरआरटी और केआरएलसी

कार्यक्रम के दौरान लिया गया छायाचित्र

कानपुर, 22 जून (Udaipur Kiran) । कानपुर रॉयल राउंड टेबल (केआरआरटी) और कानपुर रॉयल लेडीज़ सर्कल (केआरएलसी) के गठन का चार्टर समारोह कानपुर क्लब के बारोक सभागार में पूरे गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस आयोजन में राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीआर चेतन देव सिंह और लेडीज़ सर्कल इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीआर मनीषा तुलस्यन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कहा गया कि शहर में सामाजिक सरोकार, युवा नेतृत्व और महिला सशक्तिकरण को नई ऊर्जा देने वाली एक ऐतिहासिक पहल साकार हुई।

दोनों राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने इस नई शुरुआत को एक प्रेरणादायक सामाजिक आंदोलन बताया और कहा कि ऐसे मंच युवाओं और महिलाओं को नेतृत्व की सही दिशा देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में केआरआरटी और केआरएलसी के उद्देश्य, आगामी योजनाओं और सामाजिक संकल्पों की घोषणा की गई। केआरआरटी की चार्टर टीम में अयुष्मान सिंह, चेतन जसनानी, हृतिक जैन, प्रणव अग्रवाल, प्रणव ढींगरा, राघव भाटिया, राजदीप मक्कड़, ऋषभ दुबे, समदीश पुरी, श्रीमान नारायण, सिद्धार्थ मिश्रा, श्रीवत्स गर्ग, उज्ज्वल गर्ग, उमंग गुप्ता और वरुण सिंघल जैसे युवा शामिल हैं। इन सभी ने सेवा, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व को अपनी प्राथमिकता बनाते हुए क्लब को सक्रिय रूप से प्रारंभ किया है।

इसी प्रकार केआरएलसी की चार्टर सदस्य भावना जसनानी, दिव्यांशी अग्रवाल, मणि गुप्ता, पूर्वी एम. मिश्रा, सलोनी एस. गर्ग, शुभांगी पुरी, माधवी गर्ग, निहारिका सिंह, पंखुरी मिश्रा और प्रशंसा अग्रवाल हैं, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव को अपने प्रयासों का केंद्र बनाया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top