
मंडी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के पीएमश्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा की कृतिका चौहान नेशनल एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हो गई। कृतिका राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। कृतिका चौहान ने अंडर-19 छात्रा वर्ग की एथलेटिक्स मीट में राज्य स्तर पर 30 मीटर जैवलिन थ्रो फैंककर सिल्वर मैडल हासिल कर अपने स्कूल व मंडी जिला का नाम रोशन किया था। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट नवंबर महीने के प्रथम सप्ताह में हमीरपुर में हुआ था, जिसमें कृतिका चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल अपने नाम किया था। कृतिका ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट के लिए क्वालिफ़ाई किया था। कृतिका नेशनल एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेने के पहले 22 व 23 नंवबर को बिलासपुर में होने वाले दो दिवसीय नेशनल कैंप में पसीना बहाएगी और उसके बाद 26 से 30 नवंबर को हरियाणा के हिसार में होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। बता दें कि कृतिका ने बीते वर्ष जैवलिन थ्रो में हिमाचल प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया था जबकि खो-खो में कृतिका ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्कूली खेलों में अपना परचम लहराया था। उनकी इस उपलब्धि के लिए कृतिका चौहान के अभिभावक, पाठशाला के प्रधानाचार्य वीरेंद्र पाल, डीपीई संतोष ठाकुर, पीईटी धर्म सिंह व राजेंद्र सिंह सहित स्कूल स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि कृतिका अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय स्तर हिमाचल प्रदेश के लिए मैडल लेकर आएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा