Jharkhand

कृष्ण जन्मोत्सव समिति ने किया कमेटी का गठन

संजय सेठ की फाइल फोटो

रांची, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची की ओर से 16 और 17 अगस्त को अल्बर्ट एक्का चौक पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और संरक्षक अजय मारू ने सोमवार को बताया कि इसे लेकर कमेटी का विस्तार किया गया।

मौके पर आयोजन की सफलता के लिये सदस्यों के बीच जिम्मेेवारी बांटी गई।

समिति में संरक्षक रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, संरक्षक विधायक सीपी सिंह और पूर्व सांसद अजय मारू के अलावा आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा हैं।

वहीं स्वागत समिति में पुनीत पोद्दार, छवि विरमानी, राजीव चटर्जी, ललित केजरीवाल, प्रकाश धेलिया, प्रतीक मोर, पवन बजाज, मनीष साहू, राम कुमार कुंवर, राजा घोष, शंकर दुबे सहित अन्य शामिल हैं।

वहीं दही हांडी फोडो प्रतियोगिता में राज वर्मा, नीरज चौधरी, भीष्म सिंह, ललन श्रीवास्तव, प्रमोद सारस्वत, मनोज कुमार, विजय ओझा, मनोज तिवारी, रवि मुंडा, सबलू मुंडा बबलू चौधरी, आनंद वर्मा, सतीश कुमार, रामलखन राम सहित अन्य शामिल किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top