
जोधपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर में आगामी 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर कई आयोजन होंगे। इसको लेकर संस्था संगठनों और कृष्ण मंदिरों में तैयारियां आरंभ कर दी गई है। इस बार कृष्णा जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन देखने को मिलेंगे।
श्याम भक्ति सेवा संस्थान :
श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा श्री गीता प्रचार मंडल के सहयोग से 16 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गीता भवन में एक भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात्रि श्रीकृष्ण जन्म तक चलेगा। इस आयोजन में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत और श्री गीता प्रचार मंडल के अध्यक्ष प्रहलाद गोयल ने बताया कि, सीमा सुरक्षा बल के आईजी एम एल गर्ग और पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस कृष्ण जन्मोत्सव में महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, रामस्नेही संत रामप्रसाद महाराज, साध्वी प्रीति प्रियवंदा और पूर्व संस्कृत अकादमी अध्यक्ष डॉ जया दवे का सानिध्य मिलेगा।
भजनों की बहेगी सरिता :
मंडल के सचिव राजेश लोढ़ा और श्याम भक्ति सेवा संस्थान के सचिव राजकुमार रामचंदानी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी भजनों की सरिता तो बहेगी लेकिन इस बार का मुख्य आकर्षण होगा 200 बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण स्वरूपों में जीवंत झांकी, जिसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
राधा-कृष्ण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन :
इस अवसर पर राधा-कृष्ण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 300 सवालों के सही जवाब देने पर 300 पुरस्कार विजेताओं को दिए जाएंगे। सवालों में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन, श्याम भक्ति सेवा संस्थान और श्री गीता प्रचार मंडल की गतिविधियों और जोधपुर के इतिहास से जुड़ी जानकारियां शामिल होंगी।
सीमा सुरक्षा बल के जवान पेश करेंगे भक्ति संध्या :
उन्होंने बताया कि,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा भक्ति संगीत से सजी राधा कृष्ण संगीत सरिता कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति के कलाकार भी अपनी भक्ति संगीत प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे।
समिति गठित, यह लोग कर रहे सहयोग :
संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति भी गठित की गई है जिसमें,जगदीश कुमार, हेमंत लालवानी, कृष्णा गौड़, लक्की गोयल, तन्मय भाटी, नीतू कछवाहा, पुखराज जांगिड़, जीवन जाखड़, मोहित हेड़ा, दिलीप मेहता, दीक्षित परिहार, धर्मेंद्र सोलंकी, कन्हैयालाल सबनानी, मनीष गहलोत, नवीन भाटी, सत्यनारायण जोशी, प्रभांशु जोशी, सुमेर सिंह राजपुरोहित, मंजू प्रजापति, जितेंद्र राजपुरोहित, पूजा भाटी, प्रदीप कुमार, दमयंती जांगिड़ और तेजकंवर सांखला को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है।
इस्कॉन में भी होगा भव्य आयोजन :
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में तनावड़ा फांटा स्थित श्री श्री राधा गोविंदजी मंदिर इस्कॉन में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 16 अगस्त, शनिवार को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के उपलक्ष में विद्यार्थियों के लिए कृष्णा कांटेस्ट इन्टर स्कूल क्लचर कम्पीटीशन- का भी आयोजन किया जा रहा है। नंदोत्सव, 17 अगस्त को इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद का आविर्भाव महोत्सव भी मनाया जाएगा। मंदिर के अध्यक्ष श्रीमान सुंदरलाल प्रभुजी ने बताया की जन्माष्टमी भगवान् श्रीकृष्ण, जिन्हें वैदिक शास्त्रों में परम पुरुषोत्तम कहा गया है, का प्राकट्य उत्सव है जिसे भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी के रूप में सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है।
प्रात : होगी मंगला आरती :
कार्यक्रम प्रात: 4 .30 बजे मंगला आरती से ही शुरू हो जाएंगे जिसमे श्रृंगार दर्शन 07.30 बजे व श्रीमद भागवतम् कथा प्रात: 8 बजे होएगी। श्री श्री राधा गोविंदजी को वृंदावन से आई विशेष नव पोषक व अनेक फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। दर्शन व कीर्तन पुरे दिन खुले रहेंगे।
कृष्णा कांटेस्ट में अनेक प्रतियोगिताएं :
इस अवसर पर जिसमे श्लोक पाठ, नृत्य, भजन गायन, रंगोली, ड्राइंग की प्रतियोगिताएं होगी, जिसमे जोधपुर के विभिन्न स्कूलों के अनेको विद्यार्थी भाग लेेंगे। विजेताओं को अनेको पुरस्कार वीतरित किये जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 05 बजे शुरू हो जाएंगे जिसमें विशेष कलाकारो द्वारा नाटिका प्रस्तुति गुरुकुल विद्यार्थी द्वारा नाटिका एवं गीता पर आधारित भजन प्रदर्शन, इस्कॉन यूथ फोरम विद्यार्थी द्वारा गीता पर आधारित अद्भुत नाटिका एवं नृत्य प्रस्तुति होगी, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में अनेकों भक्त भाग लेंगे। संध्या आरती सायं 7 बजे होगी। भगवान श्री श्री राधा गोविंदजी का पांच गव्य व फलों के रसों से महाभिषेक रात्रि 11 बजे होगा। भगवान् को छप्पन प्रकार के भोग अर्पित किये जाएंगे। महाआरती रात्रि 12.30 बजे होएगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
