Uttar Pradesh

कोतवाली उरई पुलिस ने 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी बरामद कर परिवार को सौंपे

समान वापिस लौटाती पुलिस

जालौन, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । उरई पुलिस को सूचना मिली कि तुलसी धाम गेस्ट हाउस के पास एक सफेद रंग का थैला लावारिस पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और थैले की जांच की। थैले में करीब 200 ग्राम सोने के जेवरात, करीब 500 ग्राम चांदी के आभूषण, 418 रुपये नकद, करीब 20 लाख रुपये के कीमती समान को उसके परिजनों को सुपुर्द किया।

बता दें कि, उरई कोतवाली पुलिस को देर रात लावारिस थैले की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो उसमें करीब 20 लाख रुपए की सामग्री मौजूद थी। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो जानकारी हुई कि एक व्यक्ति, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, अपने घर से जेवरात और रुपये एक थैले में भरकर बाहर छोड़कर चला गया था। पुलिस ने उस व्यक्ति के पिता से सम्पर्क किया, जो नोएडा में थे। उनके निर्देशानुसार, जेवरात व नकदी उनके परिवारजनों को सुपुर्द कर दी गई। वहीं, बहुमूल्य जेवरात और रुपये सुरक्षित वापस पाकर परिवार ने जालौन पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और उनके त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top