Uttar Pradesh

कोटेदारों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, लखनऊ घेरने की दी चेतवानी

मांगों को लेकर प्रदर्शन करते कोटेदार

फतेहपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंगलवार को जिले के कोटेदारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडियन फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट व जिलापूर्ति कार्यालय परिसर पहुंचे। सैकड़ों कोटेदारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले जिलाधिकारी कार्यालय और जिलापूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया और 18 जुलाई को लखनऊ में अपनी मांगे पूरी करवाने को लेकर प्रदेश सरकार का घेराव करने की चेतवानी दी और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपा।

कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष निर्मोही उमेश त्रिवेदी ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि हमारा प्रति कुन्तल कमीशन 200 रुपए किया जाए या 20 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया जाए। हमें सरकारी न सही तो संविदा कर्मचारी घोषित किया जाए। हमारे कोटेदारों को 22 जनवरी से कोई कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। आये दिन कोटेदारों पर घटतौली का आरोप लगाया जाता है जबकि ठेकेदार हमें खाद्यान्न तौलकर नहीं देते। प्रत्येक बोरी में खाद्यान्न कम रहता है। विभागीय अधिकारी कोटेदारों को परेशान कर पैसे की वसूली करते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि कोटेदार स्वयं भाड़ा और पल्लेदारी लगाकर माल ट्रैक्टरों से लेकर जाते हैं। लेकिन उसका भाड़ा और न पल्लेदारी दी जाती है। बोरी का वजन कम दिया जाता है। पिछले 2000 से 2015 तक 15 वषों का लाखों रुपये कमीशन का प्रत्येक कोटेदार का शेष पड़ा है उसका शीघ्र भुगतान किया जाए। इन्ही सब मांगों को लेकर आगामी 18 जुलाई को लखनऊ के जवाहर भवन का घेराव किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top