RAJASTHAN

कोटा वर्कशॉप ने छह माह में 3715 वैगनों की मरम्मत कर दर्ज की उल्लेखनीय उपलब्धि

कोटा वर्कशॉप ने छह माह में 3715 वैगनों की मरम्मत कर दर्ज की उल्लेखनीय उपलब्धि

कोटा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा स्थित वैगन रिपेयर वर्कशॉप (डब्लू.आर.एस.) ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में कुल 3,715 वैगनों का पीरियॉडिक ओवरहॉलिंग (पीओएच) कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत अधिक है, जो कार्यशाला के बेहतर प्रदर्शन, कुशल प्रबंधन और गुणवत्ता अनुरक्षण का प्रमाण है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जन संपर्क अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के मार्गदर्शन में कारखाने के अभियंता, सुपरवाइजर और कर्मचारी मिलकर यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। ओवरहॉलिंग कार्य के दौरान वैगनों के बॉडी, अंडरफ्रेम, ट्रॉली, बोगी, एयर ब्रेक सिस्टम, व्हील और एक्सल की गहन जांच एवं मरम्मत की गई, जिससे रेल संचालन की सुरक्षा और विश्वसनीयता में सुधार हुआ।

केवल सितंबर माह में ही वर्कशॉप ने 600 वैगनों का ओवरहॉलिंग कार्य पूरा किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है। यह उत्पादन क्षमता, कुशल प्रबंधन और गुणवत्ता नियंत्रण की दिशा में निरंतर प्रगति को दर्शाता है। पीरियॉडिक ओवरहॉलिंग के दौरान प्रमुख कार्यों में वैगनों के बॉडी और अंडरगियर की मरम्मत, ट्रॉली और बोगी के हिस्सों की जांच, एयर ब्रेक सिस्टम और बफर पार्ट्स की मरम्मत, तथा व्हील और एक्सल की गहन जांच शामिल हैं। इन कार्यों से रेल संचालन की सुरक्षा और झटके रहित संचालन सुनिश्चित होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top