
काेटा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के कठुआ–माधोपुर पंजाब खंड में डाउन लाइन पर यातायात निलंबित रहने के कारण कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली यात्री गाड़ियाँ निरस्त रहेंगी–
जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 19803 कोटा – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 30 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। साथ ही गाड़ी संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस 30 अगस्त 2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें तथा अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
