RAJASTHAN

कोटा मंडल रेल कर्मी ने सतारा हिल हाफ मैराथन पूरी की

कोटा मंडल रेल कर्मी ने सतारा हिल हाफ मैराथन पूरी कर रेलवे और कोटा का नाम रोशन किया

कोटा, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल के परिचालन विभाग में मुख्य कार्यालय अधीक्षक पद पर कार्यरत एवं यातायात प्रशिक्षु सत्य नारायण मालव ने महाराष्ट्र के सतारा जिले में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध जेबीजी सतारा हिल हाफ मैराथन में भाग लेकर रेलवे और कोटा शहर का गौरव बढ़ाया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार 21.1 किलोमीटर लंबी इस कठिन पहाड़ी और चुनौतीपूर्ण ट्रैक पर दौड़ते हुए उन्होंने 55 से 65 वर्ष की आयु वर्ग में दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प के साथ रेस पूरी की और मेडल हासिल किया। इस मैराथन में देश-विदेश से आए धावकों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे कर्मचारी सत्य नारायण मालव ने अनुशासन और धैर्य का परिचय दिया तथा निर्धारित समय सीमा में दौड़ पूरी कर सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने। सत्य नारायण मालव न केवल एक सक्षम रेलकर्मी हैं बल्कि एक कुशल धावक, साइक्लिस्ट और योग साधक भी हैं। कोविड-19 काल से पूर्व अचानक आए स्ट्रोक के कारण वे पैदल चलने में असहाय हो गए थे और वाहन चलाने में भी असमर्थ हो गए थे। कठिन बीमारी से महीनों की लंबी लड़ाई में उन्होंने अपने साहस, जिजीविषा और परिवार के सहयोग से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। आज वे न केवल पूरी तरह स्वस्थ हैं बल्कि निरंतर मैराथन, साइक्लिंग और योग प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। कोटा लौटने पर सत्य नारायण मालव को मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई दी। उनकी यह उपलब्धि रेलकर्मियों और आमजन के लिए प्रेरणादायक है, जो यह दर्शाती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और परिश्रम से किसी भी कठिनाई को हराया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top