RAJASTHAN

कोटा मंडल ने 14 करोड़ 82 लाख का राजस्व अर्जित किया

कोटा की बड़ी उपलब्धि : सात माह में 2 लाख 17 हजार प्रकरण, 14 करोड़ 82 लाख का राजस्व अर्जित

काेटा, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा तथा नियम-अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस वित्तीय वर्ष में टिकट चेकिंग अभियान को अत्यंत प्रभावी ढंग से लागू किया है। अप्रैल से अक्टूबर 2025 के सात महीनों में कोटा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं अनबुक्ड लगेज से संबंधित 2 लाख 17 हजार प्रकरण दर्ज कर कुल 14 करोड़ 82 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यह उपलब्धि मंडल में चलाए गए सघन, सतत एवं रणनीतिक टिकट चेकिंग अभियानों का परिणाम है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के मार्गदर्शन में कोटा मंडल ने मुख्य ट्रेनों, स्टेशनों, भीड़भाड़ वाले समय, समर एवं त्योहारी सीज़न में योजनाबद्ध रूप से जाँच बढ़ाई। मंडल की टीमें यात्रियों को जागरूक करने के साथ-साथ बिना टिकट यात्रा की रोकथाम हेतु लगातार निगरानी रख रही हैं, जिसके फलस्वरूप राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें तथा यात्रा आरंभ करने से पहले उचित टिकट अवश्य लें। यह न केवल अपराध से बचाता है, बल्कि यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से भी सुरक्षित रखता है। वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से कोटा मंडल भविष्य में भी इसी प्रकार सघन टिकट चेकिंग अभियान जारी रखेगा, ताकि सभी यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और अनुशासित यात्रा उपलब्ध कराई जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव