Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नीति आयोग से मिला प्रशंसा पुरस्कार

कोरिया जिले को प्रशंसा पुरस्कार

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के लिए यह गर्व का क्षण है कि जिले को ’’राज्य उपयोग मामले की चुनौती’’ के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा ‘स्वास्थ्य और पोषण- आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम’ श्रेणी में कोरिया जिले को प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान बैकुंठपुर ब्लॉक में कुपोषण स्तर में कमी विषय पर जिले द्वारा प्रस्तुत अभिनव उपयोग प्रकरण के लिए प्रदान किया गया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी के दूरदर्शी नेतृत्व, दृढ़ प्रतिबद्धता एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन को दिया जा रहा है। उनके नेतृत्व में जिले की टीम ने स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए ठोस परिणाम प्राप्त किए हैं। जिले में कुपोषण उन्मूलन के लिए किए गए बहुआयामी प्रयासों जैसे आंगनबाड़ी केन्द्रों की सक्रियता, जनजागरूकता अभियान, पोषण पखवाड़ा तथा सामुदायिक सहभागिता को नीति आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक बैकुंठपुर सहित जिले में स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कम वजन वाले बच्चों के जन्म दर में कमी, कुपोषण और एनीमिया से निपटने, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और पौष्टिक आहार वितरण जैसे प्रयासों से सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि शासन व विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ जनभागीदारी इस सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है उन्होंने जिलेवासियों से आव्हान करते हुए कहा कि हमें जिले से कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए हर वर्ग के लोगों को आगे आना होगा।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top