Chhattisgarh

कोरबा : खुले में नहीं होगा अब नानवेज का विक्रय : आयुक्त

निरीक्षण करते आयुक्त

कोरबा 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम कोरबा के बालको जोन अंतर्गत स्थित परसाभांठा नानवेज मार्केट भवन की दशा तत्काल सुधरेगी, वहॉं की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर बाहर खुले में लगने वाली नानवेज की दुकानों को वहॉं पर शिफ्ट किया जाएगा, अब खुले में सड़क के किनारे नानवेज की दुकानें नहीं लगेंगी एवं खुले में मांस मछली का विक्रय नहीं किया जाएगा। आज मंगलवार को आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने परसाभांठा बाजार स्थित नानवेज मार्केट की बिल्डिंग का निरीक्षण किया, वहॉं पर आवश्यक मरम्मत व सुधार कार्य कर बाहर खुले में लगने वाली नानवेज दुकानों को तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top