

कोरबा, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24वीं राज्यस्तरीय शूटिंग स्पर्धा में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 250 शूटर्स ने भाग लिया।
कोरबा के 11 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें से सौम्या विश्वकर्मा ने गोल्ड मेडल, अक्षय कुमार एंथोनी ने सिल्वर मेडल और अभिजीत कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा, कोरबा की टीम ने रायफल शूटिंग में तीसरा स्थान हासिल किया।
केंद्रीय विद्यालय की छात्रा सौम्या विश्वकर्मा ने जूनियर वुमेन ओपनसाइट 50मी प्रोन पोजीशन राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। अक्षय कुमार एंथोनी ने 50मी सीनियर ओपन साइट राइफल शूटिंग प्रोन पोजीशन में सिल्वर मेडल जीता और सीनियर मास्टर मेन्स वर्ग में अभिजीत कुमार आनंद ने पिस्टल इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कोरबा के शूटिंग खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए नगर पालिक निगम के सभापति और कोरबा डिस्ट्रिक्ट रायफल एसोसिएशन के सचिव नूतनसिंह ठाकुर ने बधाई दी। कोरबा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र और अन्य अधिकारियों ने भी कोरबा के शूटर्स को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।
इस प्रतियोगिता में कोरबा के शूटर्स की सफलता के पीछे नेशनल रेनाउंड मेडलिस्ट आकाश सराफ और अक्षय कुमार एंथोनी की प्रशिक्षण और मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके प्रशिक्षण और समर्थन ने कोरबा के शूटर्स को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने में मदद की।
कोरबा के शूटर्स की इस उपलब्धि से जिले के खेल जगत में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। यह उनकी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा का परिणाम है, जो उन्हें आगे भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद करेगा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
