Chhattisgarh

कोरबा पुलिस ने 130 लोगों के गुम मोबाइल किए बरामद, मालिकों को लौटाया गया

कोरबा पुलिस ने 130 लोगों के गुम मोबाइल किए बरामद, मालिकों को लौटाया गया

कोरबा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोरबा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सायबर सेल की टीम ने 130 लोगों के गुम हुए मोबाइल को बरामद किया है और उनके मालिकों को आज बुधवार काे लौटा दिया गया है। यह मोबाइल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा ओडिशा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक से बरामद किए गए हैं।

इस कामयाबी के पीछे पुलिस अधीक्षक सिद्धांत तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने जिले में पदस्थ होने के बाद मोबाइल गुमने के कई आवेदनों को गंभीरता से लिया और सायबर सेल को त्वरित रूप से गुम हुए मोबाइल को खोजने का निर्देश दिया।

सायबर सेल के नोडल अधिकारी सीएसपी विमल पाठक के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सोनवानी और उनकी टीम ने गुम मोबाइल की खोजबीन शुरू की। एक महीने तक टीम ने मेहनत कर 130 मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

मोबाइल वापस पाने की आस खो चुके मोबाइल मालिकों को मोबाइल वापस मिलने पर काफी खुशी हुई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सिद्धांत तिवारी और सायबर सेल की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत तिवारी ने कहा, हमारी टीम ने गुम हुए मोबाइल को बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारा उद्देश्य न केवल अपराधियों को पकड़ना है, बल्कि लोगों की संपत्ति को भी सुरक्षित करना है।

कोरबा पुलिस की इस कामयाबी से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों में भय पैदा होगा।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top