
कोरबा, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोरबा पुलिस ने अपराध नियंत्रण के दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए 24 घंटे में 87 आरोपिताें को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनमें लंबे समय से फरार 13 स्थाई वारंटी और 74 आरोपित जिनके खिलाफ कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, शामिल हैं।
कोरबा पुलिस ने जिले में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत हुए 24 घंटे में 87 आरोपिताें को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने गुरुवार काे जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी वारंट के तहत तामील में बाल्को थाने ने सबसे अधिक 17 लोगों को गिरफ्तार किया, उसके बाद सीएसईबी थाने ने 10 और उरगा थाने ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं लंबे समय से फरार आरोपिताें को गिरफ्तार करने के लिए दीपका थाने में 4, सिविल लाइंस थाने में 3 और उरगा थाने में 2 स्थायी वारंट तामील किए गए।
यह अभियान विशेष रूप से लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध केंद्रित था। पुलिस टीमों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में समन्वित कार्रवाई करते हुए इन वारंटों को निष्पादित किया। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या फरार अपराधियों की जानकारी तुरंत पुलिस या नजदीकी पुलिस थाने में साझा करें।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
