
कोरबा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की विशेष पहल पर बालकोनगर के परसाभांठा बाजार व चौक का कायाकल्प किया जाएगा। जीर्ण-शीर्ण शेड के स्थान पर नए शेड लगेंगे, पसरे दुरूस्त होंगे, बिजली पानी की पर्याप्त व्यवस्था होगी। बाजार का जीर्णोद्धार होगा एवं परसाभांठा चौक का सौदंर्यीकरण किया जाएगा। चौक की व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगी। आयुक्त पाण्डेय ने बालको प्रबंधन के अधिकारियों एवं निगम की टीम के साथ परसाभांठा बाजार व चौक का निरीक्षण कर उक्त कार्यों का दायित्व बालको प्रबंधन को सौंपा, जिस पर प्रबंधन द्वारा अपनी सहमति जताते हुए उक्त संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने को कहा गया।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
