Chhattisgarh

कोरबा : कुआं धंसने से पति-पत्नी और बेटा दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन जारी

SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह होते ही फिर से शुरू किया गया

काेरबा 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश के कारण एक कुआं धंस गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्य मलबे में दब गए। मंगलवार की इस घटना के बाद रात ढाई बजे तक एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन बारिश और अंधेरा ज्यादा होने के कारण इसे रोकना पड़ा। टीम आज बुधवार काे फिर से ऑपरेशन में जुटी है। मामला जटगा चौकी क्षेत्र के बनवार गांव का है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छोटू राम श्रीवास (65), पत्नी कंचन श्रीवास (53) और बेटा गोविंद श्रीवास (30) कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पूरा कुआं धंस गया। 2 महीने पहले ही कुआं खुदवाया गया था। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम आज बुधवार काे फिर से ऑपरेशन में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top