
कोरबा, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कोरबा के राताखार एनीकेट डैम में आज एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने बड़े भाई को डूबने से बचाने के लिए पानी में कूदा था। घटना के बाद से पवन सिंह नामक युवक लापता है, जिसकी तलाश नगर सेना की टीम कर रही है। यह घटना तब हुई जब पवन सिंह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने डैम पर गया था। नहाने के दौरान उसका बड़ा भाई श्याम सिंह डूबने लगा। श्याम को बचाने के लिए पवन ने डैम में छलांग लगा दी।
श्याम सिंह को तो बचा लिया गया, लेकिन पवन सिंह पानी के तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर सेना की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया। डैम में पानी का स्तर अधिक होने और तेज बहाव के कारण तलाश अभियान में कठिनाई आ रही है।लापता युवक पवन सिंह के बड़े भाई गणेश सिंह ने बताया कि पवन बस्ती के दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। मौके पर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि पवन का एक अन्य भाई श्याम भी साथ में था। श्याम जब डूबने लगा तो पवन उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा। श्याम किसी तरह बच गया, लेकिन पवन डैम के तेज बहाव में बह गया।
पिकनिक पर गए युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ
उन्होंने बताया कि पवन घर में सबसे छोटा और लाडला था। वह मजदूरी करके परिवार की आर्थिक मदद भी करता था। उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली थी। दर्री थाना पुलिस इस मामले में पिकनिक पर आए अन्य युवकों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना कब, कैसे और किन परिस्थितियों में घटी, इसका पता चल सके।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
