
कोरबा, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) I कोरबा के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में हुए कल सनसनीखेज गोलीकांड के बाद मृतकों के शवों का आज गुरुवार काे पोस्टमार्टम जिला मेडिकल कॉलेज में किया गया। इस दौरान डॉक्टरों की टीम को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। 17 वर्षीय मृतका मंदासा के कंधे में गोली फंसी हुई थी, जिसे निकालने के लिए पहले एक्स-रे कराया गया और फिर ऑपरेशन के जरिए गोली निकाली गई।
जानकारी के अनुसार, मंदासा को तीन गोलियां लगी थीं, वहीं 35 वर्षीय राजेश बिंझवार को दो गोलियां लगी थीं। पुलिस की उपस्थिति में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। प्रशासन से बातचीत के बाद 8 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 30-30 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। साथ ही एक परिजन को नौकरी देने का आश्वासन दिया। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपित जवान टेसराम बिंझवार मुख्यमंत्री के आगमन पर रिजर्व बल में तैनात था। वह अपनी ड्यूटी छोड़कर लिफ्ट लेकर घटनास्थल पर पहुंचा था।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
