Chhattisgarh

कोरबा : पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने लिया पूर्व उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल का हालचाल

कोरबा : पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने लिया पूर्व उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल का हालचाल
कोरबा : पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने लिया पूर्व उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल का हालचाल

कोरबा, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल ने आज साेमवार काे बालको चिकित्सालय पहुँचकर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बनवारी लाल अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उल्लेखनीय है कि बनवारी लाल अग्रवाल कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण बालको चिकित्सालय में उपचाररत हैं। इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। परिजनों ने बताया कि अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और चिकित्सकों की देखरेख में निरंतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

अस्पताल पहुँचकर जय सिंह अग्रवाल ने न सिर्फ बनवारी लाल अग्रवाल का हालचाल जाना, बल्कि उनके परिवारजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पूरा कांग्रेस परिवार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। अग्रवाल ने कहा कि बनवारी लाल अग्रवाल ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा जनता की सेवा को प्राथमिकता दी है और वे प्रदेश की राजनीति में एक सशक्त स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र और कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित होगा।

अग्रवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर भी इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल जी, जो स्वास्थ्य कारणों से बालको चिकित्सालय में भर्ती हैं, उनसे अस्पताल जाकर मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे शीघ्र पूर्ण स्वस्थ हों और दीर्घायु हों।”

कोरबा की राजनीति में दोनों ही नेताओं का विशेष योगदान रहा है। ऐसे में जय सिंह अग्रवाल का यह स्नेहपूर्ण कदम न केवल मानवीय संवेदना का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि राजनीति से ऊपर उठकर एक-दूसरे के स्वास्थ्य और सुख-दुख में सहभागी होना ही समाज की असली ताकत है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top