
कोरबा, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोरबा में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का स्मरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान को भारत के लिए अविस्मरणीय निरूपित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि, डॉ. राधाकृष्णन ने अकादमिक शिक्षा ग्रहण करने के साथ सामाजिक जीवन के कई वर्ष एक शिक्षक के तौर पर बिताए और असंख्य छात्रों को विद्या दान दिया। उन्होंने इस दौरान आदर्श शिक्षक के रूप में उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके अलावा डॉ. राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति के पद पर कार्य करते हुए देश को बेहतर नेतृत्व प्रदान किया।
पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने डॉ. राधाकृष्णन के बहुआयामी व्यक्तित्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सर्वपल्ली जी के योगदान को सरकार ने पूरी गंभीरता से लेते हुए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना स्वीकार किया। यह परंपरा अब भी भारतवर्ष में जारी है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि, हमारे देश में शिक्षकों का दर्जा सबसे ऊंचा है। गुरु-शिष्य की महान परंपरा का दर्शन कराने का माध्यम शिक्षक दिवस बना हुआ है। शिक्षक पहले भी छात्रों के लिए सम्मानित थे और आज भी उनके प्रति सभी लोगों के मन में यही भावना कायम है।
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कहा कि, गुरुकुल की परंपरा आज विद्यालयों के तौर पर बनी हुई है। गुरुजनों का महत्व यथावत बना हुआ है। व्यक्ति की सफलता के पीछे सबसे बड़ी भूमिका गुरुजनों की होती है, जो उन्हें विभिन्न तरीकों से मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायता करते हैं। इसलिए गुरु के ऋण से कभी भी मुक्त नहीं हुआ जा सकता।
कार्यक्रम में कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, डॉ. रामगोपाल यादव और कई अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
