Chhattisgarh

कोरबा आयुक्त ने शहर की स्वच्छता व सफाई कार्यो का लिया जायजा

आयुक्त ने कोरबा पुराने शहर की विभिन्न बस्तियों का दौरा कर शहर की स्वच्छता व सफाई कार्यो का लिया जायजा
आयुक्त ने कोरबा पुराने शहर की विभिन्न बस्तियों का दौरा कर शहर की स्वच्छता व सफाई कार्यो का लिया जायजा

कोरबा, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय ने निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण को और अधिक प्रभावी बनाते हुए प्रतिदिन नियत समय पर ही स्वच्छता दीदी घरों में पहुंचे तथा अपशिष्ट संग्रहण करें। उन्होंने अपशिष्ट संग्रहण कार्य को व्यवस्थित करने हेतु रजिस्टर मेंटेन करने व रजिस्टर में बस्ती मकान तिथि आदि के साथ कचरा लेने का समय दर्ज करते हुए उसे पर गृह स्वामी के हस्ताक्षर प्राप्त करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने अपने नियमित शहर भ्रमण के दौरान आज बुधवार को कोरबा पुराने शहर, पावर हाउस रोड, गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड मुख्य मार्ग, रानी रोड सहित अन्य विभिन्न मार्गो व बस्तियों का सघन रूप से भ्रमण कर निगम के सफाई कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने बस्तियों में डोर-टू-डोर पहुंचकर गृह स्वामियों से कचरा संग्रहण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और स्वच्छता दीदियों से भी उनके कार्यों पर चर्चा की।

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक घर व बस्ती से पूर्व निर्धारित समय पर कचरा का संग्रहण हो, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने सफाई कार्य के साथ ही कचरे का उठाव भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि स्थल पर ज्यादा समय तक कचरा डंप ना रहे।

भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, राहुल मिश्रा, उप अभियंता विनोद नेताम, स्वच्छता निरीक्षक गिरवर विश्वकर्मा आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top