Chhattisgarh

कोरबा आयुक्त पहुंचे विभिन्न छठघाटों पर, किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं हेतु दिए दिशा निर्देश

कोरबा आयुक्त पहुंचे विभिन्न छठघाटों पर, किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं हेतु दिए दिशा निर्देश
कोरबा आयुक्त पहुंचे विभिन्न छठघाटों पर, किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं हेतु दिए दिशा निर्देश

कोरबा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आयुक्त आशुतोष पाण्डेय आज बुधवार को कोरबा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर स्थित छठघाटों में पहुंचे, उन्होने छठघाटों का निरीक्षण किया, वहॉं की जाने वाली विविध व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं छठघाटों की साफ-सफाई, चेजिंग रूम स्थापना, पानी व प्रकाश व्यवस्था, छठघाटों तक पहुंचने हेतु मार्ग की सफाई एवं आवश्यक मरम्मत सुधार कार्य सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में त्वरित कार्यवाही हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यहॉं उल्लेखनीय है कि भगवान सूर्यदेव की उपासना व छठी मईया की पूजा अर्चना के महान पर्व छठपर्व की शुरूआत इस वर्ष 25 अक्टूबर को ’’ नहाय खाय ’’ से हो रही है तथा अगले दिनों क्रमशः खरना, छठ पूजा, संध्या अर्ध्य आदि के साथ 28 अक्टूबर प्रातः भगवान सूर्य को प्रातः अर्ध्य प्रदान कर पर्व का समापन होगा।

नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित समस्त छठघाटों में आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के संबंध में मंगलवार को महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। आज आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने ढेगुरनाला स्थित छठघाट, बालको बेलगरी नाला राममंदिर के समीप स्थित छठघाट एवं पम्प हाउस स्थित छठघाट का अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया तथा विभिन्न छठघाटों में की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं व सुविधाओं के संबंध में स्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने छठघाटों में आवश्यकतानुसार मरम्मत व सुधार कार्य एवं विशेष साफ-सफाई के साथ-साथ छठघाटों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता बाबत आवश्यक कार्यवाही त्वरित रूप से प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए। छठघाटों के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, अखिलेश शुक्ला, एन.के.नाथ, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, लीलाधर पटेल, सहायक राजस्व अधिकारी सुमित गुप्ता, दिलेश्वर सिंह, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, उपअभियंता सोमनाथ डेहरे, अश्वनी दास, पुरूषोत्तम शर्मा, रामू पाण्डेय आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top