Chhattisgarh

कोरबा कलेक्टर और एसपी ने किया राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण

कोरबा कलेक्टर और एसपी ने किया राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण, तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कोरबा, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आज गुरुवार को कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर ओपन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वसंत ने आयोजन स्थल पर मंच निर्माण, विद्युत एवं साउंड सिस्टम, लाइटिंग, बैरिकेटिंग, दर्शक दीर्घा, वीआईपी बैठक व्यवस्था, कलाकारों के ठहरने, भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव प्रदेश की गौरवमयी यात्रा का प्रतीक है, अतः इसकी तैयारी सौंदर्य, व्यवस्था और अनुशासन के साथ उत्कृष्ट स्तर पर की जाए।

कलेक्टर ने पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छता एवं सुरक्षा प्रबंध की भी समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग व्यवस्था तथा विभागीय स्टालों के स्थान निर्धारण के लिए व्यवस्थित रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने, ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, नगर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, पीडब्ल्यूडी के ईई जी.आर. जांगड़े, एसडीएम सरोज महिलांगे, विद्युत, यांत्रिकी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top