
कोरबा, 30 सितंंबर (Udaipur Kiran News) । बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) पाठ्यक्रम 2025 में दाखिले के लिए पहले चरण की काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही मंगलवार 30 सितंबर को रिक्त सीटों की जानकारी जारी कर दी गई है। बुधवार एक अक्टूबर को द्वितीय चरण शुरू होने के साथ ही पंजीयन एवं ऑनलाइन विकल्प फार्म जमा करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी, जिसके लिए 5 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। अभ्यर्थी एससीईआरटी की वेबसाइट में काउंसलिंग के लिए प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर चॉइस फार्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
कोरबा की बात करें तो जिले के प्रथम एवं सबसे पुराने कमला नेहरू महाविद्यालय में 100 सीट पर भी बीएड पाठ्यक्रम संचालित है। प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि, उच्च शिक्षा के उत्कृष्ट इंतजाम एवं उम्दा शैक्षणिक वातावरण से लैस कमला नेहरू महाविद्यालय में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो विद्यार्थियों के बेहतर कल के निर्माण के लिए लाजमी है। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा है कि निर्धारित तिथि में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर महाविद्यालय में अपनी सीट सुरक्षित करा लें।
द्वितीय चरण में पंजीयन एवं ऑनलाइन विकल्प फार्म एक से 5 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। द्वितीय चरण की प्रथम सूची दावा आपत्ति के लिए 9 एवं 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
द्वितीय चरण की प्रथम सूची 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी तथा आबंटित अभ्यर्थी 13 से 16 अक्टूबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। रिक्त सीटों की जानकारी 17 अक्टूबर को दी जाएगी। द्वितीय चरण की दूसरी सूची में 23 अक्टूबर तक दावा आपत्ति कर सकते हैं।
24 अक्टूबर को द्वितीय चरण की दूसरी सूची जारी की जाएगी तथा चयनित अभ्यर्थी 24 से 28 अक्टूबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं एवं 29 अक्टूबर को रिक्त सीटों की जानकारी दी जाएगी। द्वितीय चरण की तीसरी सूची के लिए दावा आपत्ति 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं।
द्वितीय चरण की तीसरी सूची 31 अक्टूबर को जारी होगी तथा 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक चयनित अभ्यर्थी महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे एवं 7 नवम्बर को रिक्त सीटों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
अभ्यर्थी दाखिले के लिए अंतिम तिथि को शाम 5 बजे के बाद प्रवेश तथा शाम 5.30 के बाद महाविद्यालय द्वारा प्रवेश को ऑनलाइन अपडेट करने की प्रकिया बंद हो जाएगी। वर्तमान में दो ही चरण की आबंटन प्रक्रिया के कार्यक्रम जारी किए जा रहे हैं। रिक्त सीट रहने की स्थिति में तीसरे चरण का आबंटन कार्यक्रम व दिशा-निर्देश बाद में एससीईआरटी की वेबसाइट में जारी किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
