
कोंडागांव, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत छत्तीसगढ़ के काेण्डागांव जिले में निर्मित मर्दापाल-भाटपाल-नारायणपुर मार्ग को जोड़ने वाली लिंगों देव पथ सड़क पर ग्राम आदनार के पास स्थित बड़को नाला की पुलिया अचानक धंस गई। पुलिया धंसने से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे आस-पास के गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय कोई व्यक्ति या वाहन पुलिया पार नहीं कर रहा था, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। ग्रामीणों ने बताया कि बीती देर रात क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण आज मंगलवार दोपहर काे पुलिया सड़क के बीचों-बीच धंस गई। इस मार्ग का उपयोग मर्दापाल, आदनार, भाटपाल सहित कई गांवों के लोग दैनिक कार्यों, बाजार और जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए करते हैं। पुलिया धंसने के बाद अब ग्रामीणों को लंबा रास्ता तय कर वैकल्पिक मार्ग से आना-जाना पड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत कर मार्ग को बहाल करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे