West Bengal

भारी बारिश के बाद सामान्य हुई कोलकाता की ज़िंदगी, अब तक 11 लोगों की मौत

कोलकाता

कोलकाता, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महानगर कोलकाता और आसपास के जिलों में सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक हुई भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन गुरुवार तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 तक पहुंच गई है। इनमें से नौ लोगों की मौत शहर में करंट लगने से हुई, जबकि दो मौतें दक्षिण 24 परगना और अन्य जिलों में दर्ज की गईं। पूरे शहर में जल जमाव हो गया था जो गुरुवार सुबह तक लगभग सामान्य हो गया है।

मंगलवार को हुई रिकॉर्ड बारिश ने शहर को लगभग ठप कर दिया था। मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे से भी कम समय में 251.4 मिमी वर्षा हुई, जो पिछले 137 वर्षों में छठा सबसे बड़ा आंकड़ा है। 1986 के बाद पहली बार इतनी अधिक बारिश दर्ज की गई। इस बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया और मुख्य सड़कें नदियों जैसी दिखने लगीं।

पाटुली, संतोषपुर, बालीगंज, साल्ट लेक और बिधाननगर जैसे कई हिस्सों में बुधवार रात तक पानी जमा रहा। कई दुर्गा पूजा पंडाल भी अब तक जलमग्न हैं, जबकि महोत्सव शुरू होने में केवल दो दिन शेष हैं। प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती त्योहार से पहले सामान्य स्थिति बहाल करने की है।

बारिश ने हवाई, सड़क, रेल और मेट्रो सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया। शहर के कई स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े और सरकार को दुर्गा पूजा की छुट्टियों की घोषणा पहले करनी पड़ी।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया है, हालांकि हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं शनिवार और रविवार यानी षष्ठी के आसपास दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, क्योंकि एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top