West Bengal

भारी बारिश से जलमग्न कोलकाता, रेलवे सेवाएं बुरी तरह प्रभावित

कोलकाता, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोमवार रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों को लगभग जलमग्न कर दिया है। शहर की अधिकांश सड़कें पानी में डूब गई हैं और कई घरों तथा अपार्टमेंट परिसरों के भीतर भी पानी भर गया है। इस लगातार बारिश का सबसे बड़ा असर रेलवे सेवाओं पर पड़ा है। रेल लाइनों पर जलभराव होने से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सियालदह दक्षिण शाखा की अप और डाउन लाइन पर ट्रेन सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। सुबह 5:08 बजे बारुईपुर स्टेशन से एक अप शियालदह-लक्ष्मीकांतपुर लोकल चली थी, लेकिन उसके बाद से सेवाएं बाधित हो गईं। इस वजह से नामखाना, लक्ष्मीकांतपुर, डायमंड हार्बर, कैनिंग और बजबज लाइन के यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टिकियापाड़ा कार शेड में भी पानी भर गया है, जिससे ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है।

रेल सूत्रों के अनुसार, हावड़ा स्टेशन पर कई लंबी दूरी की ट्रेनें प्रवेश नहीं कर पा रही हैं और उन्हें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है। हावड़ा से पुरी और एनजेपी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समय पर स्टेशन से रवाना नहीं हो सकी। इसके अलावा हावड़ा-रांची शताब्दी, गनदेबता एक्सप्रेस और ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों का परिचालन भी रद्द करना पड़ा।

हावड़ा डिवीजन में भी लोकल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। हावड़ा-मशाग्राम, हावड़ा-बैंडेल, हावड़ा-तारकेश्वर और हावड़ा-हरिपाल जाने वाली कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे का कहना है कि अन्य कई लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनें भी रास्ते में फंसी हुई हैं और धीरे-धीरे उन्हें हावड़ा स्टेशन तक लाने की कोशिश की जा रही है।

रेलवे द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, अप हजारद्वारी एक्सप्रेस और सियालदह-जंगीपुर एक्सप्रेस को आज के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा सियालदह दक्षिण शाखा की सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। चितपुर यार्ड और लाइन में पानी भर जाने के कारण चक्ररेल सेवा भी ठप हो गई है।

शालीमार स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम पूरी तरह खराब हो गया है। रेलवे कर्मचारी युद्धस्तर पर सिग्नल और अन्य तकनीकी गड़बड़ियों को सुधारने में लगे हुए हैं ताकि जल्द से जल्द सेवाएं सामान्य की जा सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top