West Bengal

कोलकाता पोर्ट ने हल्दिया बर्थ के मशीनीकरण के लिए किया 343.58 करोड़ का समझौता

पोर्ट

कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (एसएमपीके) ने हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स के बर्थ नंबर 5 के मशीनीकरण के लिए गंगा बल्क टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (जीबीटीपीएल) के साथ 343.58 करोड़ की पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) परियोजना को मंजूरी दी है। यह परियोजना माल ढुलाई की क्षमता बढ़ाने और बंदरगाह संचालन को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

गुरुवार को अधिकारी ने बताया, यह परियोजना डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और अंतरण (डीबीएफओटी) मॉडल पर विकसित की जाएगी। इसके तहत बर्थ को सालाना पांच मिलियन मीट्रिक टन ड्राई बल्क कार्गो संभालने की क्षमता से लैस किया जाएगा। परियोजना को दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

जीबीटीपीएल इसमें 343.58 करोड़ का निवेश करेगा, जबकि सरकार आंतरिक और अतिरिक्त बजटीय संसाधनों से 22.30 करोड़ उपलब्ध कराएगी।

एसएमपीके के चेयरमैन रथेंद्र रमन ने कहा कि इस परियोजना से बंदरगाह की परिचालन क्षमता बढ़ेगी और पूर्वी भारत की समुद्री व्यापार में भूमिका और मजबूत होगी। बंदरगाह अधिकारियों के मुताबिक, मशीनीकरण से जहाजों के ठहराव का समय घटेगा, माल लोडिंग-अनलोडिंग की गति बढ़ेगी और क्षेत्र के बंदरगाह क्षेत्र को लंबे समय तक आर्थिक लाभ मिलेगा। ———————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top