West Bengal

दुर्गा पूजा से पहले अपराध नियंत्रण के लिए कोलकाता पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश

मनोज वर्मा

कोलकाता, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा से पहले राजधानी कोलकाता में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ किया कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पूजा के दिनों में शहर में विभिन्न जिलों और राज्यों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इसी दौरान अपराधी गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में हर थाने के प्रभारी को चौकसी बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था का कड़ाई से निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं।

आयुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी थाना प्रभारी यह जांचें कि उनके इलाके के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं और वे चालू हालत में हैं या नहीं। इनकी रिपोर्ट तुरंत लालबाजार स्थित मुख्यालय को भेजने के आदेश दिए गए हैं।

इसके साथ ही खुफिया विभाग, वॉच सेक्शन, एंटी-रावडी यूनिट और महिला बटालियन को चौबीसों घंटे अलर्ट पर रहने को कहा गया है। शहर के भीड़भाड़ वाले चौराहों और संवेदनशील इलाकों में रात और सुबह के समय गश्त बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है।

हर साल की तरह इस बार भी पूजा से पहले छिनतई, चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं में इजाफा देखा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में कई इलाकों में सुबह की सैर करने वालों पर हमले और स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, मोबाइल वैन गश्त और गुप्त निगरानी जारी रखने का फैसला लिया गया है।

पुलिस आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि आम लोगों की शिकायतों का निपटारा तेजी से होना चाहिए और अपराध रोकने में किसी भी स्तर पर कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top