
नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता मेट्रो के तीन नये खंडों का उद्घाटन करेंगे। इन खंडों के शुरू होने के बाद महानगर में प्रतिदिन करीब 9.15 लाख यात्री मेट्रो से सफर कर सकेंगे। इससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और भीड़-भाड़ से मुक्त यात्रा का लाभ मिलेगा।
रेल मंत्रालय के अनुसार ग्रीन, येलो और ऑरेंज मेट्रो लाइनों पर कुल 366 नई सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इनमें से सबसे अधिक 186 सेवाएं ग्रीन लाइन पर चलेंगी, जबकि येलो लाइन पर 120 और ऑरेंज लाइन पर 60 नई सेवाएं जोड़ी गई हैं। इससे ट्रेनों की उपलब्धता बढ़ेगी और प्रतीक्षा समय कम होगा।
ग्रीन लाइन पर एस्प्लानेड–सियालदह के बीच 2.45 किलोमीटर का नया खंड सबसे अहम माना जा रहा है। अभी सड़क मार्ग से हावड़ा और सियालदह के बीच पहुंचने में 40 से 45 मिनट लगते हैं, जबकि मेट्रो से यह दूरी केवल 11 मिनट में पूरी होगी।
येलो लाइन पर नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर (6.77 किमी) खंड शुरू होने से एयरपोर्ट तक पहुंचने का नया विकल्प मिलेगा। एस्प्लानेड से एयरपोर्ट तक की यात्रा अब महज 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
ऑरेंज लाइन पर हेमंत मुखोपाध्याय–बेलेघाटा (4.4 किमी) खंड शुरू होने से साइंस सिटी, प्रमुख अस्पतालों और व्यावसायिक केंद्रों तक सीधा संपर्क मिलेगा। इस खंड पर यात्रियों की संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है।
इन नई मेट्रो सेवाओं से न केवल कोलकाता बल्कि उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। लंबी दूरी के सफर में लगने वाला समय अब मिनटों में सिमट जाएगा।
———–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
