West Bengal

लगातार बारिश से जलमग्न हुआ कोलकाता, भाजपा ने तैराकी कर जताया विरोध

कोलकाता में जल जमाव के कारण भाजपा ने दिखाया अनोखा विरोध प्रदर्शन

कोलकाता, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । रातभर की लगातार बारिश ने कोलकाता को पानी-पानी कर दिया है। शहर के उत्तर से दक्षिण तक जलजमाव की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। ठनठनिया, चांदनी चौक, एमजी रोड, कैखाली, भवानीपुर और बेहाला जैसे इलाकों में सड़क और नदी में फर्क कर पाना मुश्किल हो गया है।

लगातार बारिश के कारण कोलकाता एयरपोर्ट भी जलमग्न हो गया है। रनवे पर पानी भरने के कारण कई विमान खड़े ही रह गए। एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा पानी निकालने के लिए पंपों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सुबह तक धापा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 107 मिमी बारिश दर्ज की गई।

वहीं, शुक्रवार को सॉल्टलेक के ईसी ब्लॉक और एफडी ब्लॉक में जलजमाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध दर्ज कराया। पार्टी समर्थक सड़कों पर भरे पानी में तैराकी करते नजर आए। उनका आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही के चलते इलाके की जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है अगर नगर निगम समय रहते जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से की होती तो कोलकाता की हालत आज इस तरह नहीं हुई होती।

इस बीच भारी बारिश के कारण कोलकाता के दो अलग-अलग इलाकों बउबाजार और गिरीश पार्क में दो पुराने मकानों का एक हिस्सा गिर गया।

इसके अलावा, 48 नंबर वार्ड के मुचिपाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित लगभग 200 साल पुराने एक मकान की झूलती हुई बालकनी गिर गई, जिससे एक मिठाई की दुकान को नुकसान पहुंचा। घटनाओं के बाद से इन भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top