West Bengal

रातभर हुई मूसलधार बारिश से डूबा कोलकाता, विमान और सड़क यातायात पर असर

कोलकाता में जलजमाव की तस्वीर

कोलकाता, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सोमवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक में बारिश का पानी भर गया है। इसका सीधा असर बस, ऑटो और टैक्सी सेवाओं पर पड़ा है। कई जगहों पर सार्वजनिक परिवहन ठप हो गया। हवाई यातायात भी अछूता नहीं रहा है।

बारिश का असर कोलकाता हवाई अड्डे पर भी दिखा। पायलट और कॉकपिट क्रू के देर से पहुंचने के कारण उड़ानों में देरी हुई। इंडिगो की पटना और भुवनेश्वर जाने वाली उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। सोमवार देर रात पुणे से आई इंडिगो की एक फ्लाइट को खराब मौसम के चलते कोलकाता में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और उसे भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, अब तक किसी और उड़ान के रद्द होने की सूचना नहीं है।

मंगलवार सुबह हवाई अड्डे के कुछ पार्किंग-बे और हैंगर के सामने पानी भर गया था, जिसे चार पंपों की मदद से निकालने का काम चल रहा है। उधर, हल्दीराम के पास वीआईपी रोड पर पानी भरने से वाहनों की आवाजाही बेहद कठिन हो गई है।

100 मिमी से दोगुनी बारिश, रिकॉर्ड टूटे

मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में सामान्य तौर पर 100 मिलीमीटर बारिश से ही पानी भरने लगता है। लेकिन सोमवार रात यह आंकड़ा दोगुना हो गया। गड़िया इलाके में सुबह पांच बजे तक 332 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जोधपुर पार्क में 285 मिलीमीटर और ठनठनिया में 195 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर के ज्यादातर हिस्सों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है।

मंगलवार सुबह 10:30 बजे के बाद से शहर में फिर बारिश शुरू हो गई है। इस बीच ज्वार के चलते लॉकगेट बंद रखना पड़ा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो पानी निकासी की स्थिति और बिगड़ सकती है। दुर्गा पूजा के बीच यह बारिश लोगों की परेशानियां बढ़ाने वाली है।

————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top