Uttar Pradesh

कोल समाज ने मनाई लोक नायक बिरसा मुंडा की जयंती

फर्रुखाबाद, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर आज बढ़पुर में समाराेह आयाेजित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में लाेगाें में उत्साह देखा गया।

जय श्री राम सबरी आदिवासी संस्था द्वारा आयोजित समारोह में इस अवसर पर वक्ताओं ने ​बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि आज देश के युवाओं को उनके व्यक्त्तित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समाज के हर वर्ग का ध्यान रखने व आदिवासी समाज की द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने पर आभार प्रकट किया गया। जय श्री राम सबरी आदिवासी संस्था द्वारा आयोजित इस समारोह में अध्यक्ष मंजू शिखा कोल, संयोजक अशोक कटियार, समाजसेवी आर एन सिंह, जिला अध्यक्ष पूनम सागर, शिवम कोल सहित बड़ी संख्या में कोल आदिवासी समाज के लोगों ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar