कोकराझार (असम), 24 जून (Udaipur Kiran) । कोकराझार शहर में बीती देर रात को यूएन एकेडमी के पास हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान गोकुल सूत्रधर (47) के रूप में हुई है, जो भवानीपुर का निवासी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूत्रधर सड़क के किनारे चल रहे थे, तभी एक हिमालयन रॉयल एनफील्ड बाइक (एएस-16जे-3320) ने उन्हें टक्कर मार दी। यह हादसा यूएन एकेडमी के प्रवेश द्वार के पास हुआ, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
