कोकराझार (असम), 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत में खेल पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त करने और जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को मजबूती देने के उद्देश्य से असम के तीसरे हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का आज औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा किया गया।
यह अत्याधुनिक सुविधा, जो भारत में अपनी तरह की पहली है। एक ही छत के नीचे रोबोटिक रिहैबिलिटेशन, उन्नत चोट प्रबंधन और वैज्ञानिक प्रतिभा पहचान को एकीकृत करती है। बोडोलैंड के खिलाड़ियों और आम जनमानस के लिए समर्पित यह केंद्र पूर्वोत्तर भारत में खेल विज्ञान और पुनर्वास सेवाओं की पहुंच में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
गौरतलब है कि यह असम में तीसरा हाई परफॉर्मेंस सेंटर है। इससे पहले गुवाहाटी और जोरहाट में दो स्पोर्ट्स साइंस और ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। ये तीनों केंद्र मिलकर राज्य भर में एथलीटों की देखभाल और विकास के लिए एक सशक्त नेटवर्क बना रहे हैं।
इस मौके पर राज्य सरकार की खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मंत्री नंदिता गार्लोसा, बीटीसी के सीईएम प्रमोद बोड़ो, आयल इंडिया के निदेशक (अन्वेषण एवं विकास) एवं अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (प्रभारी) सलोमा योमदो, नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भास्कर ज्योति फुकन, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एवं संस्थापक, अभिनव फ्यूचरिस्टिक्स प्रा. लि. अभिनव बिंद्रा उपस्थित थे।
25.70 करोड़ की लागत से निर्मित इस केंद्र के लिए 2.60 करोड़ अतिरिक्त क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण पर व्यय किए गए हैं। यह परियोजना असम के खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सीएसआरएए, ऑयल इंडिया लिमिटेड, नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड और अभिनव फ्यूचरिस्टिक्स प्रा. लि. के संयुक्त सहयोग से तैयार की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, यह केंद्र सिर्फ एक बुनियादी ढांचे में निवेश नहीं है, यह बोडोलैंड के युवाओं के सपनों और संभावनाओं में निवेश है। अब कोकराझार में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो फिट असम और फिट इंडिया की नींव को और मजबूत करेंगी।
केंद्र में उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं:
हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, रोबोटिक रिहैबिलिटेशन सहित चोट प्रबंधन, शारीरिक एवं बायोमैकेनिकल मूल्यांकन, पोषण मूल्यांकन और समर्थन। रिकवरी सेवाएं जैसे-क्रायोथेरेपी, रोबोटिक थेरेपी और अन्य हैं।
भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा द्वारा समर्थित तकनीक इस केंद्र की तकनीकी आधारशिला अभिनव फ्यूचरिस्टिक्स प्रा. लि. ने रखी है, जिसकी स्थापना ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने की थी। उनका उद्देश्य विश्वस्तरीय एथलीट केयर को देश के हर कोने तक पहुंचाना है।
अभिनव बिंद्रा ने कहा, सच्ची खेल उत्कृष्टता की शुरुआत पहुंच से होती है। यह केंद्र सुनिश्चित करता है कि भारत के सबसे दूरस्थ कोने भी पीछे न रहें।
ऑयल इंडिया लिमिटेड और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड ने अगले पांच वर्षों तक केंद्र के संचालन में सहयोग का संकल्प लिया है, जिससे इसकी दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित होगी।
यह केंद्र गुवाहाटी और जोरहाट में स्थापित असम के खेल विज्ञान केंद्रों की सफलता पर आधारित है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना से गहराई से जुड़ा हुआ है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
