HimachalPradesh

ज्ञान विज्ञान समिति प्रदेश में आपदा की वजह से हुई बर्बादी के कारणों की करेगी जांच-पड़ताल: ओपी भूरेटा

ज्ञान विज्ञान समिति की बैठक में चर्चा करते हुए।

मंडी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक मंडी में आयोजित की जा रही है। बैठक के पहले दिन पर्यावरणीय चुनौतियों और युवा बचाओ अभियान पर चर्चा केंद्रित रही। बैठक के शुरू में समिति के सुजॉय प्रतिहार सहित रोहड़ू में 12 वर्षीय बच्चे द्वारा की गई आत्महत्या, बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों और बिलासपुर हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

पर्यावरण पर आयोजित सत्र में बैठक में आए प्रतिभागियों ने प्रदेश में बरसात में हुई तबाही और जान-माल के नुकसान पर दुःख प्रकट किया। पर्यावरण उप समिति के राज्य संयोजक और समिति के राज्याध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश भूरेटा ने कहा कि हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति बर्बादी के कारणों की जांच-पड़ताल करेगी और तथ्यों का पता लगाकर इस पर आधिकारिक टिप्पणी करेगी। इसके लिए समिति जल्दी ही पर्यावरण विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों की एक टीम बनाकर प्रभाव अध्ययन करेगी। अध्ययन से निकले नतीजों के आधार पर समिति सरकार को भी अपनी समझ साझा करेगी और इस तरह की तबाही को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि समिति ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top