Uttar Pradesh

अपने महापुरुषों को जानो, तभी समाज होगा समृद्ध : अनिल राजभर

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का  स्वागत करते कार्यकर्ता

– बियार समाज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान समारोह में बोले मंत्री, कहा – गरीबों और किसानों की सरकार है भाजपा

मीरजापुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जमालपुर क्षेत्र के बहुआर गांव स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में रविवार को आयोजित बियार समाज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बियार-राजभर समाज के लोगों को अपने महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को जानना होगा, तभी समाज आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकेगा।

मंत्री ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए एकजुटता और आत्मसम्मान सबसे आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार गरीबों, किसानों और नौजवानों के विकास के लिए समर्पित है। बाढ़ से जिन गरीबों का आशियाना उजड़ गया है, उनका आवास अवश्य बनेगा। किसानों को राहत दिलाने के लिए चंद्रप्रभा और गरई नदी की खोदाई कराई जाएगी।”

उन्होंने कहा कि सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान” के मंत्र पर कार्य कर रही है तथा गरीबों और वृद्धों की पेंशन राशि बढ़ाने की योजना पर भी काम कर रही है।

राजभर ने परिवारवादी राजनीति करने वालों से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि “भाजपा की सरकार ईमानदारी से जनता के लिए काम कर रही है, जबकि कांग्रेस, सपा और बसपा ने गरीबों के साथ केवल अन्याय किया है। सबसे अधिक नुकसान बियार-राजभर समाज को समाजवादी पार्टी ने पहुंचाया है, जिसने आज तक इस समाज को अनुसूचित जाति-जनजाति का दर्जा नहीं दिया।”

उन्होंने कहा कि भगवा रंग भारत माता का प्रतीक है, और यह राष्ट्र की एकता और सम्मान का प्रतीक बन चुका है। “हमारी लड़ाई अपने लिए नहीं, अपनों के लिए है — जब हर घर पर भगवा लहराएगा, तब यह संघर्ष पूरा होगा,”।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनलाल बियार ने तथा संचालन दिलीप बियार ने किया। इस अवसर पर उ.प्र. पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली, सदस्य शिवमंगल बियार, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, चौकियां विधायक कैलाश आचार्य, रविशंकर त्रिपाठी, किशोर सिंह, सोहन बियार, राधिका बियार, सत्यम तिवारी, राणा सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top