Sports

केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण

पणजी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) के चौथे सत्र से पहले भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को गोवा गार्डियंस टीम का सह-मालिक बनाया गया है। यह लीग का चौथा सत्र है और गोवा गार्डियंस इस बार पहली बार इसमें हिस्सा ले रही है। राहुल ने कहा कि पीवीएल भारत में वॉलीबॉल के लिए एक ‘टर्निंग पॉइंट’ है और उनका लक्ष्य है कि वह इस खेल को स्क्रीन टाइम और पहचान दें, जिसकी यह हकदार है।

गोवा एक खेल-प्रेमी क्षेत्र है, जहाँ समुदायों में वॉलीबॉल को व्यापक लोकप्रियता मिली है। इसी लोकप्रियता के चलते गोवा गार्डियंस स्थानीय और कोंकण क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है। राहुल का कहना है कि गोवा की “जीवंत खेल संस्कृति” नई प्रतिभाओं को प्रेरित करने के लिए आदर्श है।

गोवा गार्डियंस के प्रिंसिपल ओनर राजू चेकुरी ने कहा, “हमें खुशी है कि केएल राहुल हमारे साथ जुड़ रहे हैं। उनके वॉलीबॉल के प्रति जुनून और इसकी क्षमता में विश्वास हमें एक ऐसी फ्रैंचाइजी बनाने में मदद करेगा जो प्रशंसकों को प्रेरित करे और खिलाड़ियों को सशक्त बनाए। वॉलीबॉल दुनिया के सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खेलों में से एक है, और सही मंच मिलने पर यह भारत की अगली ओलिंपिक सफलता बन सकता है।”

गोवा गार्डियंस के प्रबंध निदेशक राजू चेकुरी ने कहा, “केएल राहुल हमारे साथ जुड़कर हमें गर्व महसूस करा रहे हैं। यह यात्रा हमारे लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी उनके लिए है; वह भारत को वैश्विक खेल में प्रमुख शक्ति बनाने की हमारी महत्वाकांक्षा को साकार करने में मदद करेंगे। उनकी उपस्थिति से वॉलीबॉल की पहचान बढ़ेगी और देशभर के अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को नए अवसर मिलेंगे।”

पीवीएल के सीईओ जॉय भट्टाचार्य ने कहा, “केएल राहुल का समर्थन हमारे लिए बेहद मूल्यवान है; हमारा सपना है कि भारत वॉलीबॉल में ओलिंपिक में खेले। राहुल की मौजूदगी अधिक दर्शकों को आकर्षित करेगी और इस खेल के विकास को तेज करेगी।”

लीग के सभी मैच 02 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच सॉनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होंगे तथा पीवीएल के यू-ट्यूब चैनल पर लाइव दिखाए जाएंगे।

———————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top