
रांची, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में झारखंड आंदोलनकारी और पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की 57 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महानगर वरीय उपाध्यक्ष बंटी यादव ने की।
कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि कमल किशोर भगत ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी और वे जनता में बेहद लोकप्रिय थे। उन्होंने कहा कि हमने हर मोर्चे पर साथ मिलकर संघर्ष किया। जब 1995 के बाद आजसू में बिखराव आया तो संगठन को भगत ने थामे रखा।
प्रभाकर ने कहा कि हम सभी संकल्प लेते हैं कि कमल किशोर भगत के विचारों और संघर्ष को कभी मरने नहीं देंगे।
इसके पूर्व सभा की शुरुआत में कमल किशोर भगत के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया गया।
वहीं केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने कहा कि कमल किशोर भगत ने झारखंड गठन में भूमिका निभाई और लोहरदगा के विधायक के रूप में लगातार संघर्षरत रहे।
बंटी यादव ने कहा कि भगत के प्रेरणादायी नेतृत्व से प्रभावित होकर आजसू में आए थे।
कार्यक्रम में हरीश कुमार, बबलू महतो, रमेश गुप्ता, आशीष पाठक, पूतुल यादव, मनोज ठाकुर, संजय वर्मा, अभिषेक नायक, सौरव समीर, रवि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
