Jammu & Kashmir

किश्तवाड़–सिंथन राष्ट्रीय राजमार्ग (सिंथन टॉप) पर ट्रैफिक मूवमेंट एडवाइजरी

जम्मू,, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

कोकर्नाग और छत्रू के उप-राजस्व अधिकारियों ने किश्तवाड़–सिंथन राष्ट्रीय राजमार्ग (सिंथन टॉप) पर हल्के और भारी वाहन (अधिकतम छह टायर तक) के लिए नियंत्रित ट्रैफिक मूवमेंट की घोषणा की है।

आदेश के अनुसार, वाहनों को डाकसम नाका (लार्नु ओर) और परना चेक पोस्ट (छत्रू ओर) को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही पार करने की अनुमति होगी। निर्धारित समय के बाद किसी भी वाहन को चेक पोस्ट पार करने की इजाज़त नहीं होगी।

उप-राजस्व अधिकारियों ने लार्नु और छत्रू के थाना प्रभारियों को सख्ती से निर्देश दिया है कि समय सीमा का पालन करवाया जाए और इसके बाद किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाए।

सार्वजनिक से अनुरोध किया गया है कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें, अपनी यात्रा योजनाओं को समय के अनुसार तय करें और समय का पालन करके यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाने में मदद करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top