Jammu & Kashmir

किश्तवाड़ पुलिस ने कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर बढ़ाया जागरूकता संदेश

जम्मू,, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

जिला पुलिस किश्तवाड़ की ओर से सरकारी डिग्री कॉलेज किश्तवाड़ में “राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका एवं नशा-निवारण” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को पुलिस की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका तथा नशा-मुक्त समाज निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसएसपी किश्तवाड़ नरेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है, बल्कि सामाजिक सुधार, समुदाय के साथ समन्वय और राष्ट्र निर्माण में भी अग्रणी रहती है। उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।

कार्यक्रम में एसपी ऑपरेशंस निसार खौजा, डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. ईशान गुप्ता और एसएचओ किश्तवाड़ इंस्पेक्टर फिरदौस अहमद सहित कॉलेज के फैकल्टी सदस्य और छात्र उपस्थित रहे।

छात्रों ने वाद-विवाद में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पुलिस और नागरिकों की जिम्मेदारी पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं और प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला पुलिस किश्तवाड़ ने कहा कि आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे पुलिस-जन समन्वय और मजबूत हो सके तथा युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top