Haryana

अपडेट—-गुरुग्राम: पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए किशोर ने की नाबालिग की हत्या

-सात साल के बच्चे का बेरहमी से किया कत्ल, फिर लाश फ्लाईओवर से नीचे फेंकी

-बच्चे के मिले शव के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया काबू

-आरोपी ने बच्चे को मारने के लिए एक महीने तक बनाई योजना

गुरुग्राम, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । आज के बच्चों में बदले की भावना किस कद्र तक घर कर गई है कि वे इस दुश्मनी में हत्या जैसा कदम तक उठाने को पीछे नहीं हटते। ऐसा ही वाकया यहां हुआ है जब एक किशोर ने अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसे एक नाबालिग बच्चे की हत्या ही कर डाली। बच्चे का शव रविवार को पुलिस ने केएमपी एक्सप्रेस-वे से बरामद किया था। उसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची।

सात वर्षीय आशीष की हत्या के आरोपी को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी 16 वर्षीय नाबालिग है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने आशीष की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। बता दें कि सात साल के बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट एक दंपत्ति ने पुलिस थाना में शिकायत देकर कहा कि उनका नाबालिग सात साल का बेटा गुम हो गया है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश शुरू की। पुलिस को केएमपी एक्सप्रेस-वे के पास एक बच्चे की लाश पड़े होने की सूचना मिली।

पुलिस ने बच्चे की हत्या के आरोपियों की तलाश शुरू की तो उन्हें 16 साल का किशोर हाथ लगा, जिसने मोबाइल चोरी किया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी 16 साल के किशोर रवि ने बताया कि उसने दो महीने पहले आशीष (मृतक नाबालिग) के पिता का मोबाइल चोरी किया था। आशीष ने मोबाइल चोरी का आरोप उस पर लगाते हुए अपने पिता को यह जानकारी दी थी। हालांकि उसने 15 दिन बाद मोबाइल उसके घर पर फेंक दिया था। हत्यारोपी ने आगे बताया कि आशीष का पिता कमल उसके घर पर झगड़ा करने आया था। उस समय मेरे पिता ने आशीष के पिता कमल से माफी मांगनी पड़ी थी। हत्यारोपी ने कहा कि उसे अपने पिता की बेइज्जती महसूस हुई। उसी दिन से वह परेशान था और इस बेइज्जती का बदला लेने की तैयारी में था।

एक महीने तक हत्या की योजना बनाता रहा

उसने आशीष की हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने कहा कि एक महीने की योजना के बाद उसने शनिवार को मौका मिला। आशीष घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसने उसे चॉकलेट का लालच दिया। नौ साल का नाबालिग आशीष के कहे में आ गया और वह उसे कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के पास सुनसान जगह पर ले गया। वहां पर उसने आशीष पर तब तक चाकू से वार किए, जब तक वह मर नहीं गया। आरोपी रवि ने यह भी बताया कि उसने आशीष के सीने, चेहरे, गर्दन पर चाकू से वार किए। उसके मरने के बाद शव को केएमपी एक्सप्रेस-वे नीचे फेंक दिया। हत्या का आरोपी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के रहने वाला है। आरोपी का मृतक आशीष के घर खूब आना जाना था। आशीष के पिता ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में लिखवाई थी। पुलिस ने रविवार को बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था। पोस्टमार्टम में भी बच्चे के पेट, सीने, गर्दन और चेहरे पर चाकू से गोदने के 16 निशान पाए गए हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top