CRIME

किशोर ने बड़े भाई की धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या

घटनास्थल पर परिवार से पूछताछ करती पुलिस

कानपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नरवल थाना क्षेत्र में शनिवार काे एक किशाेर ने बड़े भाई की धारदार हथियार से गलाकर काटकर हत्या कर दी। उसने फोन पर पिता को घटना की जानकारी देकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित की तलाश में जुट गई है।

बेहटा गांव निवासी नेकपाल ने बताया कि वह किसानी के साथ ही प्राइवेट नौकरी भी करते हैं। वह अपनी पत्नी रामकांति के साथ रहते हैं। परिवार में में तीन बेटे व तीन बेटियां हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा सर्वेश (30), रवि व पीयूष नाबालिग है। सर्वेश पेशे से ट्रक चलाता और शराब का लती था। शराब पीकर आये दिन घर में गाली-गलौज और मारपीट भी करता था।

नेकपाल ने बताया कि शनिवार को वह नौकरी करने गए थे और पत्नी खेत में थी। वहीं छाेटा बेटा रवि पास के गांव में खेलने गया था। घर में बड़ा बेटा सर्वेश और पीयूष थे। इसी दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद छोटे बेटे पीयूष ने धारदार हथियार से सर्वेश की गर्दन काट दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता को सूचना देकर आराेपित बेटा पीयूष मौके से फरार हो गया।

सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। परिवार से पूछताछ में पता चला है कि 10 साल पहले पाली गांव निवासिनी माधुरी के साथ मृतक सर्वेश की शादी हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं, लेकिन शराब की लत और मारपीट से तंग आकर पत्नी चार साल पहले सर्वेश को छोड़कर मायके चली गई। समझौता के बाद पत्नी ने दूसरी शादी कर ली।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।———————

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top