श्रीनगर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक दिन पहले बारूदी सुरंग विस्फोट में घायल हुए किशोर ने सोमवार को श्रीनगर के सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि शाहिद यूसुफ (17) की सेना के 92 बेस अस्पताल में मौत हो गई है।युवक रविवार को खुंदरू स्थित गोला-बारूद डिपो की सुरक्षा के लिए लगाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से घायल हो गया था। युवक को तुरंत अनंतनाग के एक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे सेना के 92 बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
