Uttar Pradesh

किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतक का फाइल फोटो

भैया-भाभी के साथ प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहता था किराए से

झांसी, 28 जून (Udaipur Kiran) । प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बुद्ध बिहार कॉलोनी निवासी एक युवक ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। वह अपने बड़े भाई और भाभी के साथ किराए के कमरे में रहता था। भैया-भाभी के काम पर जाने के बाद भाभी की साड़ी से खिड़की पर फंदा बनाया और झूल गया। जब भतीजा खेलकर घर आया तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इस पर वह पड़ोसी को बुला लाया। खिड़की से देखा तो युवक फंदे पर लटका था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

मूल रूप से जालौन के कोंच कस्बे स्थित काशीराम कॉलोनी का रहने वाला सुरेंद्र कुशवाहा (20) पुत्र सूरज कुशवाहा अपने भाई महेंद्र और भाभी पूनम के साथ प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खेड़ा के बुध विहार कॉलोनी में रहता था। तीनों मजदूरी करते थे। मृतक के भाई महेंद्र ने बताया कि तीन दिन से सुरेंद्र डिप्रेशन में था। मैंने और उसकी भाभी ने गुमसुम रहने का कारण पूछा तो कुछ नहीं बताया। वह काम पर भी नहीं जा रहा था। शुक्रवार दोपहर को लंच करने घर आए तो वह चारपाई पर लेटा था। लंच के बाद हम लोग काम पर चले गए और भाई को लेटा हुआ छोड़ गए थे।

भाई ने आगे बताया कि मेरे दोनों बेटे 13 साल का कृष्णा और 11 साल का कान्हा घर के बाहर खेल रहे थे। शाम को कृष्णा कमरे पर आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी प्रयास के बाद सुरेंद्र ने गेट नहीं खोला तो बेटा पड़ोसी को बुलाकर लाया। खिड़की से देखा तो सुरेंद्र खिड़की पर पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सुरेंद्र की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

इनका है कहना

प्रेमनगर थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि सुसाइड के कारणों के बारे में परिजन नहीं बता पाए। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top