Uttar Pradesh

18वीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिरकर किशाेर की मौत

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गाैतमबुद्धनगर के थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक किशोर शनिवार की देर रात को 18वीं मंजिल से नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिसरख थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रीन आर्च सोसाइटी में सोसाइटी में नवीन भगोत्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा प्रद्युम्न (13) 18वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी में खड़ा होकर बाहर का नजारा देख रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया।हादसे में उसकी माैत हाे गई। घटना की जानकारी पर परिजनाें में राेना-पीटना मच गया। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में ले लिया। यहां के लाेगाें का कहना है कि बालकनी के रैलिंग की ऊंचाई कम हाेने से यह घटना हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा प्रतीत हो रहा है। शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top