
मीरजापुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जमालपुर क्षेत्र के खिरौड़ी गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शेखर कुमार पांडेय ने अमेरिका में देश का परचम लहराया है। कठिन हालात और सीमित संसाधनों के बीच अपने जज्बे और हुनर के दम पर शेखर ने यूएसए के अलबामा प्रांत के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 की पोल वॉल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ भारत, बल्कि उत्तर प्रदेश और मीरजापुर जनपद का नाम भी रोशन किया है।
पांच जुलाई को हुए फाइनल मुकाबले में शेखर ने पांच मीटर की छलांग लगाकर अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी को मात दी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले दो जुलाई को डेकाथलान स्पर्धा में रजत पदक जीतकर उन्होंने देश को गौरव का एक और अवसर दिया था।
शेखर वर्तमान में सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनात हैं। वर्ष 2021 में उनकी नियुक्ति हुई थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन की खबर फैलते ही क्षेत्र और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके पिता नंदलाल पांडेय किसान हैं और मां सीता देवी गृहिणी हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार की आंखें गर्व से नम हैं। कोच मनीष सिंह और चंदन कुमार यादव ने भी शेखर की इस कामयाबी पर हर्ष व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
