
हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । किसान, मजदूरों व मनरेगा से संबंधित समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की हिसार तहसील कमेटी का प्रतिनिधिमंडल तहसील प्रधान रमेश मिरकां के नेतृत्व में उपमंडल अधिकारी सै मिला। किसान सभा के तहसील प्रधान रमेश मिरकां व सचिव अभय राम फौजी ने गुरुवार को बताया कि उपमंडल अधिकारी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। इसमें मुख्य रूप से ई क्षतिपूर्ति पोर्टल दोबारा खोलना, एमएसपी पर फसलों की खरीद सुनिश्चित करना, 60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देना, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, स्कूलों, पीएचसी व सीएचसी से पानी की निकासी करवाना, कर्जा माफ करना, क्षतिग्रस्त मकानों व ट्यूबवेलों का मुआवजा देना, मृत पशुओं का मुआवजा देना, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना, गांवों में फोगिंग करवाना, पशुओं व जनता के लिए दवाओं का प्रबंध करना व डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित करना आदि मुद्दों को उठाया गया।सचिव अभय राम फौजी ने बताया कि उपमंडल अधिकारी से बातचीत काफी सकारात्मक रही। यदि सरकार व प्रशासन ने मांगों को पूरा नहीं किया तो किसान सभा आंदोलन करने को मजबूर होगी। प्रतिनिधिमंडल में शमशेर नंबरदार, डॉ. ललित डाबड़ा, राजू भक्त, सूबे सिंह बूरा, बलराज सहरावत, सुरेंद्र मान, मंजीत खरड़, कृष्ण सहरावत, सुंदर मुकलान, जग्गा सातरोड, सोनू पूनिया, राम लाडवा, सतपाल शर्मा, नरेंद्र पूनिया व कालू सातरोड आदि भी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
